लाइव राजस्थान. उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामणिया ने बताया कि राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज भींडर खंड के गांव माल की टूस के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के 14 बच्चों की फ्लोरोसिस की जांच की गई , बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के 43 बच्चों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय देवा तालाब के कक्षा 1से 5 तक के 39 बच्चों के दांतो की जांच कर फ्लोरोसिस रोग के सम्भावित बच्चों का उपचार किया गया। इससे बचाव व उपचार के बारे में बताया गया । बच्चों को तंबाकू , गुटखा आदि खाने से मुख और दांत में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई। जिला फ्लोरोसिस सलाहकार सपना चौधरी और सहायक टीम उपस्थित रहे।गांव के लोगों को फ्लोरोसिस से बचाव हेतु जागरूक किया गया।फ्लोरोसिस से संभावित मरीजों को दवाइयां दी गई, गांव से पानी के सैंपल लिए गए।