उदयपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि राजस्थान,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के स्वास्थ्य भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उदयपुर जिले से एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल और वल्लभनगर बीसीएमओ डॉ कुलदीप लोहार को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
डॉ रागिनी अग्रवाल उदयपुर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का कार्य कर जिले को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। परिवार कल्याण सेवाओं में राज्य स्तर से निर्धारित लक्ष्य को हमेशा हासिल किया है।राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में 5 स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित करवाया है।कई और स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित करवाने को अग्रसर है।साथ ही स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं में भी पूर्ण सहयोग रहा है। आपके निर्देशन में उदयपुर जिले में बन रहे ई केवाईसी कार्ड की प्रगति अन्य जिलों से बेहतर है।

वल्लभनगर बीसीएमओ डॉ कुलदीप लोहार भी उदयपुर से राज्य स्तर पर सम्मानित किए गए हैं। वल्लभनगर ब्लॉक को भींडर ब्लॉक से अलग होने से ही डॉ कुलदीप लोहार बीसीएमओ के पद पर वल्लभनगर में सेवाऐ दे रहे हैं। विभाग की सभी योजनाओं को ब्लॉक में अच्छी तरह से लागू करने में सफल रहे हैं।